चिल्ड्रन पीस पैलेस एवं बालोदय का भ्रमण कार्यक्रम
भीलवाड़ा।
बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं चरित्र निर्माण का संवर्धन हो ऐसा उद्देश्य है अणुव्रत समिति का। इसी उद्देश्य के अंतर्गत अणुव्रत समिति, भीलवाड़ा ने तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला के बच्चों को राजसमंद स्थित चिल्ड्रन पीस पैलेस एवं बालोदय के भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया। बालोदय एजु टूर संयोजक अभिषेक ने बताया कि बच्चों को योग, लघु चल चित्र द्वारा संस्कार निर्माण, मिनी पार्लियामेंट द्वारा लोकतंत्र की जानकारी एवं विभिन्न दीर्घाओं द्वारा बच्चों में जिज्ञासा जागृत करना एवं खेल-खेल में नैतिक शिक्षा प्रदान की गई।
ज्ञानशाला संयोजिका एवं समिति सहमंत्री ने बताया कि इस तरह की आध्यात्मिक पिकनिक से बच्चों का दोहरा विकास होता है। अणुविभा उपाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अणुविभा के प्रशिक्षक प्रकाश तातेड़, शब्बीर शुक्रिया, देवेंद्र आचार्य एवं सीमा कावड़िया ने सत्रों को संपादित किया। अणुव्रत समिति, भीलवाड़ा की अध्यक्षा आनंद बाला, मंत्री राजेश चोरड़िया, सहमंत्री पुनीत बोहरा एवं संगठन मंत्री विनीता सुतरिया ने व्यवस्थाएँ संभाली। ज्ञानशाला सह-संयोजिका संगीता चोरड़िया, मुख्य प्रशिक्षिका गरिमा कोठारी, शोभना सिरोहिया, पिंकी आच्छा आदि प्रशिक्षिका उपस्थित थी। 42 बच्चों ने भाग लिया।