तेरापंथ स्थापना दिवस के विविध आयोजन
उधना
तेरापंथी सभा व तेयुप, उधना द्वारा 263वें तेरापंथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साध्वी लब्धिश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में भव्य भक्ति संध्या तेरापंथोस्तु मंगलम का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उधना भजन मंडली ने मंगलाचरण किया। सभा अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर व तेयुप अध्यक्ष सुनिल चंडालिया ने आमंत्रित संगायक कमल छाजेड़, दिल्ली एवं महेंद्र सिंघी, चेन्नई दोनों संगायकों का स्वागत किया। दोनों गायकों द्वारा नवकार महिमा, प्रभु पार्श्वनाथ, भगवान महावीर आदि नए-पुराने गीतों की रोचक प्रस्तुति दी गई। गायक पारस गोलछा, रितेश जैन, दिल्ली एवं उधना के भजन मंडली प्रभारी मानव दुगड़ द्वारा भी गीतों की प्रस्तुति दी गई। भक्ति संध्या में तेरापंथी सभा, तेममं, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही।