चातुर्मास में लें धार्मिक लाभ

संस्थाएं

चातुर्मास में लें धार्मिक लाभ

मदनगंज-किशनगढ़
मुनि देवेंद्र कुमार जी व मुनि आर्जव कुमार जी ने वर्ष 2021 के चातुर्मास के लिए अणुव्रत चौक, औसवाली मोहल्ला स्थित तेरापंथ भवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर मुनिश्री ने समाज के सभी वर्ग के श्रावक-श्राविकाओं के साथ कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए तेरापंथ भवन में प्रवेश किया।
इस अवसर पर श्रावक समाज द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य सदस्यों ने मुनिश्री के प्रति स्वागत वक्‍तव्य दिया।
समाज द्वारा मुनिश्री का स्वागत
कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्का महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। सभा अध्यक्ष विमल भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम देवी गेलड़ा, मंत्री रजनी कर्णावट, तेयुप मंत्री निखिल संचेती, मानक गेलड़ा, कमल दुगड़, सुरेश जामड़, करुणा चंडालिया ने अपने-अपने भाव व्यक्‍त किए। तेरापंथ महिला मंडल ने गीत के माध्यम से अपनी भावनाएँ प्रस्तुत की।
मनिश्री ने कहा कि चातुर्मास गुरु की कृपा से मिलता है इसका हम सभी को पूरा धार्मिक लाभ लेना चाहिए। साथ ही साथ समय पर धर्म का बीज बोना चाहिए ताकि समय पर फल मिल सके। कार्यक्रम का संचालन अजय कवाड़ ने किया।