चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

सिकंदराबाद
साध्वी त्रिशला कुमारी जी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी के नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के साथ एवं भगवान महावीर गीतिका के साथ हुआ। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष बाबूलाल बैद द्वारा पूज्यप्रवर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। राजेंद्र बोथरा ने बताया कि तेयुप के अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, महिला मंडल अध्यक्ष अनीता गीड़िया, टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद, अणुव्रत समिति के मंत्री अशोक मेड़तवाल, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र भंडारी एवं मुख्य ट्रस्टी मनोज दुगड़ ने साध्वीश्री जी का स्वागत करते हुए अपनी भावनाएँ व्यक्त की।
कन्या मंडल, महिला मंडल एवं साध्वीश्री जी के नातीलों द्वारा अपने भावों को गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका बहनों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। साध्वी कल्पयशा जी का वक्तव्य, साध्वी रश्मिप्रभाजी की गीतिका एवं साध्वी संप्रतिप्रभाजी का वक्तव्य भी प्रेरणादयी रहा। अंत में साध्वी त्रिशला कुमारी जी का वक्तव्य रहा। उसमें भी साध्वीश्री जी ने कुछ ठोस कार्य करने की प्रेरणा दी। कुछ कंठस्थ करने की प्रेरणा दी। अंत में आभार ज्ञापन सभा के मंत्री सुशील संचेती द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीपत बैद द्वारा किया गया।