चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

इचलकरंजी
साध्वी प्रमिला कुमारी जी का चातुर्मासिक प्रवेश तेरापंथ भवन में हुआ। सभी संस्था गणवेश के साथ जुलूस के साथ इस प्रवेश में शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नवकार मंत्र से हुआ। तेममं द्वारा मंगलाचरण का संगान किया गया। बारिश के मौसम के बावजूद इचलकरंजी श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साह दिखाकर प्रवेश में सहभागिता प्रदान की। साध्वी आस्थाश्री जी और साध्वी विज्ञप्रभा जी ने अपनी प्रस्तुति द्वारा आने वाले चातुर्मास में सभी कार्यक्रमों की जानकारी रोचक तरीके से दी। साध्वी प्रमिला कुमारी जी ने पंच परमेष्ठी को वंदन करते हुए गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। चातुर्मास में विशेष धर्म आराधना का आह्वान किया।
सभा अध्यक्ष महेंद्र गीडिया ने साध्वीश्री का स्वागत व अभिनंदन किया और संपूर्ण पधारे श्रावकों का स्वागत किया। स्वागत उपलक्ष्य इसी क्रम में जयसिंहपुर अध्यक्ष ज्ञानचंद गरड़िया, तेयुप अध्यक्ष महेश पटवारी, महिला मंडल अध्यक्षा जयश्री देवी जोगड़, महावीर आंचलिया, जसराज छाजेड़, कन्या मंडल संयोजिका सलोनी ढेलड़िया, जयसिंहपुर महिला मंडल अध्यक्ष मंजूदेवी बरड़िया आदि अनेक जनों ने अपने भाव मुक्तक, गीत द्वारा प्रेषित किए। तेयुप द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री पुष्पराज संकलेचा ने किया।