चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के आयोजन

पीलीबंगा
चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के अवसर पर साध्वी रचनाश्री जी ने कहा कि सबसे पहले पंचपरमेष्ठी का स्मरण करते हैं और अपने आपको पंचपरमेष्ठी साधना में नियोजित करने का आह्वान करती हूँ। चातुर्मास का लंबा समय आराधना, साधना, उपासना, ज्ञानाराधना, दर्शनाधना, चरित्राराधना का समय है। चातुर्मास के लिए पधारी साध्वीगणों के स्वागत कार्यक्रम में विनोद देवी बांठिया द्वारा गाए भिक्षु अष्टकम् से मंगलाचरण से शुरू हुआ। जैन सभा के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, सभा अध्यक्ष हनुमान जैन, मंत्री प्रकाश डाकलिया, महिला मंडल अध्यक्षा विनोद देवी छाजेड़, युवावाहिनी संयोजक ओमप्रकाश पुगलिया, तेयुप के अध्यक्ष सतीश पुगलिया, कन्या मंडल से मधु, पुष्पा नाहटा आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रीति डाकलिया द्वारा सुमधुर गीत का संगान किया गया।