अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट

सिलीगुड़ी।
अणुविभा निर्देशिता अणुव्रत समिति द्वारा नई सोच नई ऊर्जा के साथ अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट-2021-22 कासमॉस माल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई। अणुव्रत गीत अणुव्रत समिति मार्गदर्शक मदन मालू एवं उनके टीम द्वारा किया गया। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन कोषाध्यक्ष मंजु देवी लुणावत द्वारा किया गया। स्वागत भाषण सहमंत्री संतोष देवी धाड़ेवा ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सिंघल, गंगाधर नकीपुरिया, रोहित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, संजय टिबरीवाल, दिलीप दुगड़, तेयुप अध्यक्ष अनिल सेठिया, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष बजरंग सेठिया, एटीडीसी मंत्री पंकज सेठिया, तेममं उपाध्यक्षा संगीता घोषल सहित अनेकजन कार्यक्रम में उपस्थित थे। लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।
लेखन, स्पीच, चित्रकला, गायन प्रतियोगिता में सभी ग्रुप में सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों का चयन नेशनल लेबल के जजों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका मंत्री जूली सिरोहिया एवं संपूर्ण टीम का पूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को गिफ्ट, फूड पेकेट एवं भेंट स्वरूप एक-एक पौधा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समिति पूर्व अध्यक्ष बच्छराज बोथरा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति कोषाध्यक्ष मंजु देवी लुणावत ने दिया।