सत्य समर्पित थे आचार्य भिक्षु
विशाखापट्टनम्।
तेरापंथ भवन में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में आचार्य भिक्षु का जन्म दिवस एवं बोधि दिवस का आयोजन तेरापंथी सभा, विशाखापट्टनम द्वारा किया गया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि आचार्य भिक्षु का संपूर्ण जीवन सत्य को समर्पित था। उन्होंने सत्य मार्ग के लिए माँ की ममता ठुकराई, अभिनिष्क्रमण के समय सुविधाओं को ठुकराया, केवल सत्य के खातिर। मुनिश्री ने आगे कहा कि आचार्य भिक्षु का नाम जन-जन की जुबान पर मंत्र बना हुआ है। उनका नाम बड़ा चमत्कारी है। बाल मुनि काव्य कुमार जी ने आचार्य भिक्षु पर गीत का संगान किया। कार्यक्रम में महिला मंडल की बहनों ने गीत का संगान किया।