चातुर्मास का हर क्षण आध्यात्मिक आरोहण का रहे
उधना।
तेरापंथी सभा द्वारा आचार्यश्री भिक्षु का जन्म दिवस तथा बोधि दिवस का कार्यक्रम साध्वी लब्धिश्री जी के सान्निध्य में मनाया गया। साध्वी लब्धिश्री जी के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के बाद उधना भजन मंडली सभाध्यक्ष बसंतीलाल नाहर, नेमीचंद कावड़िया, संजय बोथरा, ललित कच्छारा द्वारा मंगलाचरण हुआ। साध्वी लब्धिश्री जी ने कहा कि एक वर्ष में तीन चातुर्मास पक्खी आती हैं-होली चौमासा साधु-साध्वी स्वयं घोषित करते हैं, किंतु 4 महीनों का पावस आचार्य द्वारा घोषित किया जाता है। आज गुरुदेव की आज्ञा से हम साध्वियाँ चौमासा करने आई हैं। चातुर्मास के क्षण आबालवृद्ध के लिए आध्यात्मिक आरोहण के क्षण बनें। साध्वीश्री जी ने हाजरी का वाचन करते हुए तेरापंथ की मर्यादाओं का विस्तार दिया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री सुरेश चपलोत ने किया।