‘सुखी कौन’ विषय कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

‘सुखी कौन’ विषय कार्यक्रम का आयोजन

कटक।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में ‘सुखी कौन’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उड़ीसा सरकार के राजेंद्र ढोलकिया मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। इस अवसर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि मनुष्य में तीन प्रकार की मनोवृत्तियाँ होती हैं-जिजीविषा, स्वतंत्रता और सुखेच्छा। मुनिश्री ने आगे कहा कि भोजन के साथ तीन चीजें जुड़ी हुई हैं-प्रकृति, विकृति और संस्कृति। उदरपूर्ति के लिए खाना प्रकृति है, जीभ तुष्टि के लिए खाना विकृति और संयम पुष्टि के लिए खाना संस्कृति है। भोजन सात्त्विक होने से व्यक्ति सुखी रह सकता है।
मुनि जिनेश कुमार जी ने उड़ीसा सरकार के मंत्री राजेंद्र ढोलकिया की धर्मनिष्ठा की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मुनि परमानंद जी ने कहा कि जीवन प्रबंध के लिए तीन एल का उपयोग जीवन में करना चाहिए-लाइटिंग, लविंग व लाफिंग का उपयोग करने से जीवन में खुशियाँ व आनंद बरसता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र ढोलकिया ने कहा कि चातुर्मास में संतों से जिनवाणी का श्रवण कर मनुष्य जन्म को सफल बनाने का प्रयास करें। शुभारंभ बाल मुनि कुणाल कुमार जी के सुमधुर गीत से हुआ। स्वागत भाषण व अतिथि परिचय तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष हनुमानमल सिंघी ने किया। संचालन मुनि परमानंदजी व आभार ज्ञापन सभा मंत्री चैनरूप चोरड़िया ने किया। मंत्री महोदय का तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल, अणुव्रत समिति ने सम्मान किया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।