जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण समारोह

संस्थाएं

जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण समारोह

विशाखापट्टनम्।
तेरापंथ भवन में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा द्वारा जैन विद्या प्रमाण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति अच्छी रही। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि जैन विद्या सर्वांगीण शिक्षा प्रणाली है। जिससे व्यक्ति का करणीय-अकरणीय का विवेक जागता है। इसका अध्ययन बच्चें, किशोर, युवा, वृद्ध सभी कर सकते हैं। मुनिश्री ने आगे कहा कि बच्चों को ज्ञानशाला जरूर भेजना चाहिए। यह नींव को मजबूत बनाने का उपक्रम है। चातुर्मास में प्रवचन श्रवण और तपस्या करने का लक्ष्य जरूर रखना चाहिए। बालमुनि काव्यकुमार जी ने गीत का संगान किया। कार्यक्रम में जैन विद्या प्रमाण पत्र महासभा प्रभारी विमल कुंडलिया, सभा अध्यक्ष चंपालाल डूंगरवाल, विनोद बैद, गुलाबचंद सेठिया, भीखमचंद दुगड़ ने वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला संयोजिका निशा कुंडलिया ने किया।