चातुर्मासिक मंगल प्रवेश एवं तेयुप का दायित्व बोध समारोह
सरदारपुरा
मुनि तत्त्वरुचि जी व मुनि संभव कुमार जी ने वर्ष 2021 चातुर्मास के लिए सरदारपुरा स्थित तातेड़ गेस्ट हाउस में प्रवेश किया। इस अवसर पर श्रावक समाज द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के गणमान्य सदस्यों ने द्वय मुनिश्री के प्रति स्वागत वक्तव्य दिया।
अभातेयुप की जोधपुर स्थित शाखा परिषद, तेयुप सरदारपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर चौधरी को पूर्वाध्यक्ष रतन चौपड़ा ने आगामी कार्यकाल के लिए पद की शपथ ग्रहण करवाई।
इस अवसर पर तेयुप के पूर्व अध्यक्ष, तेयुप की जोधपुर शाखा के नव निर्वाचित पदाधिकारी, तेरापंथ सभा, तेममं के पदाधिकारी एवं तेरापंथी महासभा, अभातेयुप के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नवनिर्वाचित महावीर चौधरी ने अपने मंत्रीमंडल/पदाधिकारियों को आगामी कार्यकाल के लिए पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। तेममं के गीत के माध्यम से मंगलाचरण किया। तेयुप के सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। अभातेयुप के पूर्वाध्यक्ष व महासभा कार्यकारिणी सदस्य मर्यादा कुमार कोठारी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रतन चौपड़ा, महासभा के सलाहकार एकलव्य भंसाली, महिला मंडल अध्यक्षा विमला देवी बैद, जगदीश धारीवाल, तेयुप जोधपुर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मितेश जैन ने स्वागत करते हुए अपना प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। तेयुप नव निर्वाचित मंत्री कैलाश जैन ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री महावीर चौपड़ा ने किया।
इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि दायित्व ग्रहण करने के साथ लक्ष्य का निर्धारण हो, साथ में क्रियान्वयन का संकल्प हो तो कार्यकाल का सफल नियोजन हो सकता है।