चातुर्मास में अध्यात्म का बाँटें उजियारा

संस्थाएं

चातुर्मास में अध्यात्म का बाँटें उजियारा

सिरसा।
शासनश्री साध्वी सुमनश्री जी ने अन्य जैन साध्वियों के साथ तेरापंथ जैन भवन में मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर महिला मंडल की केसरिया गणवेश में पदाधिकारियों एवं स्कूली बालिकाओं सहित तेरापंथ भवन के पदाधिकारियों के साथ श्रावक-श्राविकाओं, तेयुप, कन्या मंडल के जुलूस के साथ जैन साध्वियों ने परशुराम चौक व भगत सिंह चौक से होते हुए जैन भवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर महिला मंडल व कन्या मंडल ने सुमधुर गीतों से माहौल भक्तिमय बना दिया। ज्ञानशालाओं के बच्चों ने फाइवस्टार महाश्रमण मोल की प्रस्तुति से साध्वियों का अभिनंदन किया। गायक अमित सिंघी ने भजन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शासनश्री साध्वी सुमनश्री जी ने कहा कि पूज्यप्रवर की ऊर्जा व आशीर्वाद से हम सानंद लक्षित मंजिल तक पहुँच गए हैं। संत जहाँ जाते हैं वहाँ अध्यात्म का वसंत लौट आता है। साध्वी सुरेखाजी, साध्वी मधुरलता जी व साध्वी शालीनप्रभाजी ने इस अवसर पर सुंदर सामायिक विचारों के साथ चातुर्मास को सफल बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मंच संचालन मंत्री राजेश पुगलिया ने किया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान सिरसा सभा के अध्यक्ष देवेंद्र डागा, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन गुजरानी, शासनसेवी पदम जैन, तेयुप अध्यक्ष आनंद सुराणा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष रविंद्र गोयल, सभा उपाध्यक्ष चंपालाल जैन, श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमानमल गुजरानी, हरियाणा प्रांतीय सभा के अध्यक्ष मक्खनलाल गोयल ने भी अपने विचार रखे।