ज्ञानशाला का संपर्क पखवाड़ा का आयोजन
हैदराबाद।
महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के निर्देशन में पूरे देश भर में संचालित ज्ञानशालाओं द्वारा संपर्क पखवाड़ा मनाया गया। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्त्वावधान में साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में संपर्क पखवाड़ा आयोजित हुआ। प्रशिक्षिकाओं ने अपने गीत से उपस्थित जनमेदिनी से बच्चों को ज्ञानशाला से जोड़ने का आह्वान किया, ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों संयम ढेलरिया व धृति सुराणा ने स्केटिंग व क्लासिकल नृत्य द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली में अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए ज्ञानशाला जैसी संस्कार देने वाली गतिविधियों की अहम् भूमिका है। आंध्रपेदश व तेलंगाना की आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी ने संपर्क पखवाड़े का आगाज किया।
इसके द्वितीय चरण में संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया। साध्वी कल्पयशा जी, साध्वी रश्मिप्रभाजी, साध्वी संप्रतिप्रभाजी ने ज्ञानवर्धक गेम्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिए। क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा ने समाज में जागरूकता व सर्वेक्षण के लिए गुगल फार्म भरे। आंयलिक सह-संयोजिका सरोज लोढ़ा, क्षेत्रीय सह-संयोजक सरिता नखत कविता आच्छा अनेक सदस्यों ने संपर्क पखवाड़े में विशेष भूमिका निभाई। सभी 20 ज्ञानशालाओं में उल्लास के साथ शिशु संस्कार पर आधारित ज्ञानार्थियों में गीत गायन प्रतियोगिता व जमींकंद रहित व्यंजन की पोट-लक पार्टी रखी। आकर्षक गेम बच्चों को खिलाए गए। मुख्य प्रशिक्षक पुष्पा बरड़िया ने इसी सप्ताह प्रशिक्षिकाओं को प्रशिक्षण के लिए जैन तत्त्व विद्या की ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ की। ई-ज्ञानशाला संयोजक नीतू नाहटा ने केंद्र से आई एक्टिविटी को सभी ज्ञानशालाओं में प्रसारित किया। सभा से विभाग संयोजक सुनील बोहरा, मीनाक्षी सुराना व ज्ञानशाला एडवाईजर अंजु बैद का पूरा सहयोग रहा।