वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हावड़ा।
अणुव्रत समिति, हावड़ा ने पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम मदर डेरी पार्क, हावड़ा में किया। इस अवसर पर मनजीत रैफेल पार्षद वार्ड नं 10 एवं सुभाष रैफेल मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। अणुव्रत गीतिका का संगान महिला मंडल सदस्यों द्वारा किया गया। अणुव्रत आचार संहिता का वाचन कोषाध्यक्ष दीपक नखत ने किया। समिति की ओर से उपाध्यक्ष सुषमा सिंघी ने अणुव्रत अंग वस्त्र द्वारा अतिथि मनजीत रैफेल का सम्मान किया गया एवं समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंघी ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। पार्षद मनजीत रैफेल ने कहा कि अणुव्रत समिति, हावड़ा पर्यावरण संरक्षण के लिए अच्छा कार्य कर रही है। वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा की। संगठन मंत्री राकेश राखेचा ने अपने विचार व्यक्त किए। समिति के सहमंत्री कार्यक्रम के संयोजक रणजीत लुणिया एवं राकेश धारीवाल का पूर्ण श्रम रहा। प्रचार-प्रसार मंत्री विकास दुगड़, कार्यसमिति सदस्य कमल सिपानी, मंजु कुचेरिया, शांति कुंडलिया, अंकुश कोठारी, कार्यक्रम में सक्रियता से सहभागी रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री राजेश बोहरा ने किया। उपाध्यक्ष अजीत बैद ने सभी का आभार प्रकट किया।