तेयुप के शपथ ग्रहण समारोह  के  आयोजन

संस्थाएं

तेयुप के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन

साउथ हावड़ा
तेयुप, साउथ हावड़ा के सत्र 2021-2022 के निर्विरोध मनोनीत अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा और पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह साध्वी स्वर्णरेखा जी व सहवर्तिनी साध्वीवृंद के सान्‍निध्य में पूर्वांचल क्षेत्र स्थित तुलसी वाटिका में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार बैंगानी ने मंगलाचरण द्वारा किया। उसके पश्‍चात विजय गीत का संगान सभी ने एक साथ मिलकर किया। तेरापंथी सभा, पूर्वांचल-कोलकाता के अध्यक्ष संजय सिंघी ने सबको श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया।
तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार बैंगाणी ने नव मनोनीत अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा को शपथ ग्रहण करवाकर आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी।  नवमनोनीत अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने पूज्य आचार्यप्रवर एवं साध्वीवृंद को वंदन कर अपने वक्‍तव्य की शुरुआत करते हुए अपनी नवगठित प्रबंधन समिति व कार्यसमिति की घोषणा की। तेयुप शाखा प्रभारी नरेंद्र छाजेड़ ने प्रबंध समिति एवं कार्यसमिति के सदस्यों को शपथ दिलाकर शुभकामनाएँ प्रेषित की।
सत्र-2021-22 के कार्यकाल के लिए साध्वीश्रीजी ने मंगलपाठ का श्रवण करवाया एवं प्रेरणा दी। परिषद के मंत्री गगनदीप बैद ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्‍त किया।

टीम की घोषणा करते हुए आने वाले
वर्ष में परिषद के कार्यकारिणी की
जानकारी दी एवं पूरी टीम ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में अजय आनंद पुगलिया
एवं विनय सेठिया भी उपस्थित थे।
साध्वी स्वर्णरेखा जी ने नई टीम को जुलाई-अगस्त में पच्चीस बोल कंठस्थ करने की प्रेरणा दी।