मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन

विशाखापट्टनम्
तेरापंथ भवन में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में मंत्र दीक्षा और वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन तेयुप, विशाखापट्टनम् द्वारा किया गया। जिसमें अभातेयुप सदस्य अभिनंदन नाहटा, आशीष दक, गौतम खाब्या, ऋषभ सुराणा भी उपस्थित रहे। बच्चों और समाज की अच्छी उपस्थिति रही। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि मंत्र दीक्षा और वीतराग पथ कार्यशाला का संदेश है सब वीतराग की ओर बढ़ें। मुनिश्री ने आगे कहा कि वीतरागता हमारे जीवन का उच्च आदर्श है। आदर्श जितना ऊँचा होगा, जीवन उतना ही ऊँचा होगा। मुनिश्री ने बच्चों को मंत्र दीक्षा के संकल्प कराए। बाल मुनि काव्य कुमार जी ने ‘णमोकार मंत्र’ पर गीत का संगान किया। अभातेयुप सदस्य अभिनंदन नाहटा, आशीष दक ने अपने विचार रखे। मंगलाचरण बच्चों ने किया। ज्ञानशाला के बच्चों ने ‘थावच्चापुत्र’ संवाद की प्रस्तुति की। ज्ञानशाला आंध्रा के संयोजक विनोद बैद, ज्ञानशाला स्थानीय संयोजिका निशा कुंडलिया ने विचार रखे। आभार ज्ञापन तपन सिंघी ने किया। संचालन तेयुप अध्यक्ष राजेश सुराणा ने लिया।