मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन
किशनगंज (बिहार)
अभातेयुप द्वारा निर्देशित मंत्र दीक्षा संग वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन साध्वी संगीतश्री जी के सान्निध्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में तेयुप द्वारा किया गया। मंत्र दीक्षा की इस कार्यशाला का शुभारंभ साध्वी संगीतश्री जी द्वारा णमोकार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। इसके पश्चात किशनगंज ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने त्रिपदी वंदना की एवं ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा मंगलाचरण किया गया। तेयुप के अध्यक्ष अमित दफ्तरी ने कार्यशाला में पधारे सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर साध्वी संगीतश्री जी ने इस्लामपुर, दालकोला, गुलाबबाग से आए हुए एवं किशनगंज के ज्ञानार्थियों को मंत्र दीक्षा करवाई एवं संकल्प दिलाते हुए बताया कि किस प्रकार वीतराग पथ पर चलते हुए हम अपने जीवन को संस्कारी बना सकते हैं, आध्यात्मिक आनंद पा सकते हैं।
तेरापंथ महासभा के संरक्षक राजकरण दफ्तरी एवं उपाध्यक्ष नेमीचंद बैद, स्थानीय सभा अध्यक्ष बिमल दफ्तरी, अभातेयुप निवर्तमान महामंत्री मनीष दफ्तरी, महिला मंडल अध्यक्षा संतोषदुगड़, उपासिका सायर बाई, संजू बैद आदि ने कार्यशाला पर भावों को अभिव्यक्ति के स्वर प्रदान किए। किशनगंज ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने गीत प्रस्तुत किया। इस्लामपुर के ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की प्रस्तुति हुई। गुलाबबाग की बहनों ने गीतिका एवं छोटी सी बच्ची के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा एक लघु नाटिका किशनगंज ज्ञानशाला के बच्चों ने प्रस्तुत की। साध्वी शांतिप्रभाजी, साध्वी कमलविभा जी एवं साध्वी मुदिताश्री जी ने जीवन पर मंत्रों के प्रभाव एवं महत्त्व के बारे में उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर महासभा के नेपाल बिहार झारखंड के उपाध्यक्ष चेनरूप दुगड़, ज्ञानशाला संयोजिका कुसुम बैद, महिला मंडल मंत्री रचना बोथरा, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष संजय बैद, नोरतन बोथरा, प्रताप बैद, प्रकाश बोथरा, अनिल लुनिया, अन्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य, आसपास के सभी क्षेत्रों से पधारे हुए गणमान्य पदाधिकारी, सदस्य एवं सभी क्षेत्रों के ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं एवं लगभग 140 ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार ज्ञापन तेयुप के मंत्री दिलीप सेठिया ने किया।