मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन
कानपुर
मंत्र दीक्षा व वीतरागपथ कार्यशाला का आयोजन डॉ0 साध्वी पीयूषप्रभाजी के सान्निध्य में नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। साध्वीश्री जी ने बच्चों को सामुहिक त्रिपदी वंदना कराई, मंत्र दीक्षा का संकल्प करवाया तथा नमस्कार महामंत्र के एक-एक वाक्य के अर्थ व महत्त्व को समझाया। स्वागत वक्तव्य तेयुप अध्यक्ष दिलीप मालू ने किया। साध्वी दीप्तियशा जी ने वीतराग कार्यशाला के अंतर्गत 4 गति व 8 कर्मों को अर्थ सहित बहुत ही सरल व रोचक शब्दों में समझाया। ज्ञानशाला के बच्चे-नमन व मीत भूतोड़िया द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई।
ज्ञानशाला के बच्चे कौशल व कुशाग्र मालू द्वारा मंत्री मुनि व कुमार मोहन के संवाद की सुंदर नाट्य प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन संयोजक सौरभ बोथरा व प्रणय सेठिया द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष मुकेश भूतोड़िया ने किया। विशेष आभार साध्वीश्रीजी का जिन्होंने इतने सुंदर तरीके से मंत्र दीक्षा व वीतरागता समझाई।