मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा एवं वीतराग पथ कार्यशाला के आयोजन

राजलदेसर
अभातेयुप द्वारा निर्देशित तेयुप के तत्त्वावधान में साध्वी मंगलप्रभाजी के सान्निध्य में मंत्र दीक्षा - वीतराग कार्यशाला का आयोजन किया गया। नवकार मंत्र व त्रिपदी वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंगलाचरण ज्ञानशाला के बच्चों ने किया। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने नमस्कार मंत्र के महत्त्व और मंत्र दीक्षा की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र का महत्त्व बताते हुए एक घटना के माध्यम से विषय पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सभी बच्चों को मंत्र दीक्षा के संकल्प करवाए गए। साध्वी प्रणवप्रभाजी ने चार गति, आठ कर्म व भाव शुद्धि को एक गेम के द्वारा रोचक ढंग से अपने विचारों की प्रस्तुति देते हुए बच्चों को मुमुक्षा भाव जगाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में ज्ञानशाला प्रशिक्षिका हेमलता घोषल, तेयुप अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सुमधुर गायिका संतोष आंचलिया ने गीत का संगान किया। ज्ञानशाला के नन्हे-नन्हे ज्ञानार्थियों ने इस अवसर पर रोचक प्रस्तुति दी। वरिष्ठ श्रावक भैरूदान गीड़िया तथा तेयुप के अध्यक्ष मुकेश एवं मंत्री रजत बैद ने बच्चों को मंत्र दीक्षा की पुस्तक व माला भेंट की। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा प्रेमदेवी विनायकिया तथा मंत्री सविता बच्छावत ने कन्या मंडल व ज्ञानशाला को प्रोत्साहित किया। ज्ञानशाला प्रशिक्षिका हेमलता घोषल ने आभार ज्ञापन किया। संचालन साध्वी समप्रभाजी ने किया।