तेयुप के शपथ ग्रहण समारोह  के  आयोजन

संस्थाएं

तेयुप के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन

जयपुर

तेयुप, जयपुर के सत्र 2021-22 हेतु नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह शासनश्री साध्वी यशोमती जी के सान्‍निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। विजय गीत का संगान तेयुप सदस्यों के द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेयुप, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल गोलछा ने करवाया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश छाजेड़ को निवर्तमान अध्यक्ष श्रेयांस बैंगानी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
तेयुप, जयपुर के अध्यक्ष राजेश छाजेड़ ने नवगठित कार्यसमिति सदस्यों के नाम का उल्लेख कर उन्हें पद व गोपनीयता के साथ मानवता की सेवार्थ कार्यों हेतु व संघ एवं संघपति के प्रति सदैव समर्पित भाव रखने की शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष श्रेयांस बैंगानी को पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों ने उनके द्वारा धर्मसंघ की प्रभावना में दी गई सेवाओं के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। अध्यक्ष राजेश छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्‍त किए।
साध्वी रचनाश्री जी ने मंगलभावनाएँ व्यक्‍त की। तत्पश्‍चात शासनश्री साध्वी यशोमती जी ने प्रेरणा पाथेय में कहा कि युवक अपनी समझ, सेवा और समर्पण के द्वारा समाज के विकास में अपनी शक्‍ति का नियोजन कर स्वयं के साथ समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगभूत बनने का प्रयास करे।
इस अवसर पर युवा गौरव अविनाश नाहर, अभातेयुप से जयपुर परिषद के शाखा प्रभारी अभिनंदन नाहटा, तेरापंथी सभा, जयपुर के अध्यक्ष नरेश मेहता, महिला मंडल सी-स्कीम की अध्यक्षा नीरू पुगलिया, महिला मंडल-शहर की मंत्री पायल बैद, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष विमल गोलछा, अणुविभा जयपुर केंद्र के मंत्री हितेश भांडिया ने भी नवगठित कार्यसमिति के प्रति विचार व्यक्‍त करते हुए शुभकामनाएँ व्यक्‍त की।
कार्यक्रम में युवक रत्न राजेंद्र सेठिया, युवा गौरव मूलचंद नाहर, सुबोध पुगलिया व सिद्धार्थ गधैया, कपिल दुगड़, तेयुप जयपुर के पूर्व अध्यक्ष हिम्मत डोसी, प्रदीप डोसी, सुरेंद्र सेठिया, राकेश बरड़िया, अमित सुराणा, श्रेयांस पारख, महिला मंडल सी-स्कीम की मंत्री प्रज्ञा सुराणा, महिला मंडल शहर की अध्यक्षा निर्मला सुराणा, अणुव्रत समिति जयपुर की मंत्री जयश्री सिद्धा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।