नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

राजाजीनगर।
मोहनलाल गौतम संजीव गन्ना के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक सतीश पोरवाड, रनीत कोठरी एवं राजेश देरासरिया ने विभिन्न मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया। तेयुप द्वारा गन्ना परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। मुकेश गन्ना एवं कमलेश गन्ना ने गन्ना परिवार की ओर से परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गणमान्यजन उपस्थित थे।