पुरस्कार समारोह का आयोजन

संस्थाएं

पुरस्कार समारोह का आयोजन

अणुव्रत भवन, नई दिल्ली।
टीपीएफ नॉर्थ जोन ने अणुव्रत भवन, दिल्ली में अपनी क्षेत्रीय वार्षिक बैठक और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। टीपीएफ उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष श्रील लूंकण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में बताया तथा सचिव सीए स्वीटी जैन ने जोन और इसकी 13 शाखाओं द्वारा की गई गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर एक नई शाखा, टीपीएफ, गाजियाबाद का भी शुभारंभ किया गया। बैठक का मुख्य आकर्षण विभिन्न शाखाओं के सदस्यों के बीच नेटवर्किंग, टीपीएफ राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत, शाखा टीमों द्वारा रोमांचक प्रदर्शन और पुरस्कार प्रदान करना, सम्मान देना था।
कार्यक्रम का आयोजन शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी के सान्निध्य में हुआ। साध्वीश्री जी ने टीपीएफ उत्तर जोन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया, जिन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के लिए सभी चिकित्सा सुविधा, शिक्षा सुविधा के रूप में टीपीएफ उत्तर क्षेत्र के योगदान की सराहना की। राजेश कुमार जैन एवं टीपीएफ उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष नंदलाल जैन ने टीम के सभी सदस्यों को चिकित्सा शिविर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जिससे गरीब लोगों को मुफ्त दवा, नेत्र शिविर आदि प्राप्त करने में मदद मिलती है। दिल्ली सभा के महामंत्री और टीपीएफ दिल्ली के सदस्य प्रमोद घोड़ावत ने कार्यक्रम का संयोजन किया। टीपीएफ उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष श्रील लुंकण ने समाज के कमजोर वर्ग को शिक्षा उपलब्ध कराने की योजनाओं के बारे में बताया एवं सबको टीपीएफ द्वारा सिविल सर्विसेज की पढ़ाई में सहयोग के लिए दिल्ली में लिए गए भवन के बारे में अवगत कराया।
टीपीएफ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए रितु जैन और महासचिव हिम्मत मांडोत ने टीम के साथ बातचीत की और उत्तर क्षेत्र नेतृत्व के मार्गदर्शन में शाखाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।टीपीएफ गौरव संपतमल नाहटा, जेएसटीएस सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया, महासभा उपाध्यक्ष संजय खटेड़, युवा विंग के अध्यक्ष विकास सुराणा, महिला विंग अध्यक्ष मंजु जैन, आईआरएस सचिव जैन और आईपीएस नेहा जैन सहित उत्तर भारत के शाखा नेता वार्षिक बैठक और पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे।