शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन

संस्थाएं

उधना

शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन

उधना
तेयुप, उधना की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह साध्वी लब्धिश्री जी के सान्निध्य में संस्कार निर्माण शिविर के पाँचवा दिन एवं उधना सभा के साथ शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। तेयुप, उधना के नव मनोनीत अध्यक्ष सुनील चंडालिया ने स्वागत वक्तव्य देते हुए अपनी नवगठित टीम की घोषणा की। तत्पश्चात तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष दक ने नव मनोनीत अध्यक्ष सुनील चंडालिया, मंत्री उत्कर्ष खाब्या, पदाधिकारी एवं नवगठित टीम के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।
तेरापंथी महासभा के सहमंत्री अनिल चंडालिया, उधना सभा के नवमनोनीत अध्यक्ष बसंतीलाल नाहटा, तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष दक, महिला मंडल अध्यक्षा जस्सू बाफना ने तेयुप अध्यक्ष सुनील चंडालिया एवं उनकी टीम के सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। साध्वी लब्धिश्री जी ने नव मनोनीत टीम को प्रेरणा देते हुए कहा कि युवकत्व हमेशा जागृत रहे। सभी संघ का अच्छा काम करें। कार्यक्रम के अंत में तेयुप के मंत्री उत्कर्ष खाब्या ने कार्यक्रम में पधारे सभी सभा-संस्था के पदाधिकारीगण महानुभावों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तेरापंथी महासभा, अभातेयुप सदस्य, सभा, तेममं, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार, टीपीएफ परिवार एवं उधना श्रावक समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही।