शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन

कांकरोली
साध्वी मंजुयशाजी के सान्निध्य में तेयुप, कांकरोली द्वारा शपथ ग्रहण एवं दायित्व बोध कार्यशाला आयोजित हुई। तेयुप के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र मेहता एवं मनीष पगारिया दोनों ने जैन संस्कार विधि द्वारा तेयुप के नव निर्वाचित अध्यक्ष निखिल कच्छारा, मंत्री दिव्यांश कच्छारा आदि पूरी कार्यकारिणी टीम को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रवीण पगारिया व ललित बाफना के विजय गीत के संगान से हुआ। तेयुप अध्यक्ष निखिल ने मुख्य अतिथियों का पूरी युवा टीम की ओर से स्वागत किया। श्रावक निष्ठा पत्र मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के भूपेंद्र चोरउि़या ने किया। मुख्य वक्ता युवा गौरव पद्मचंद पटावरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज कांकरोली में तेयुप की ओर से दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन किया गया। व्यक्ति परिवार में, समाज में, संस्था में एवं संघ में रहता है उसको अपने दायित्व का बोध होना चाहिए। वह केवल परिवार तक सीमित न रहे, सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में भी आगे आए। अपनी उदार भावना, सेवा भावना, कर्मठता से अपने प्रखर व्यक्तित्व की सही पहचान बनाए। साध्वीश्री जी ने गीत का सामुहिक संगान किया।
इस अवसर पर साध्वी चिन्मयप्रभाजी ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी इंद्रप्रभाजी, साध्वी चारूप्रभाजी, साध्वी चिन्मयप्रभा जी ने एक सुमधुर गीत का संगान किया। तेयुप की ओर से आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष प्रकाश सोनी, मंत्री विनोद, महिला मंडल अध्यक्षा इंदिरा पगारिया, मंत्री मनीषा, पूर्व अध्यक्ष मंजु दत्त आदि उपस्थित थे।