मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम
सरदारशहर
साध्वी सुमतिप्रभाजी की प्रेरणा से कमला देवी दुगड़ ने 27 दिनों की निराहार तपस्या कर अपना मासखमण पूर्ण किया। साध्वी सुमतिप्रभाजी की सहवर्तिनी साध्वियों ने गीतिका द्वारा तपस्वी बहन की अनुमोदना की। साध्वी सुमतिप्रभाजी ने कहा कि यह इस चातुर्मास का पहला मासखमण है। सरदारशहर श्रावक समाज को तप में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। तेरापंथ सभा मंत्री राजीव दुगड़ ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। तपस्वी बहन को अभिनंदन पत्र, मोमेंटो एवं साहित्य सभा अध्यक्ष सिद्धार्थ चिंडालिया, सभा मंत्री राजीव दुगड़, सभा उपाध्यक्ष महेंद्र बरड़िया, महिला मंडल मंत्री संगीता बच्छावत, वरिष्ठ श्रावक सुजानमल दुगड़ ने भेंट किए। तपस्वी बहन की अनुमोदना में सभा अध्यक्ष सिद्धार्थ चिंडालिया, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष सुमन भंसाली, महिला मंडल मंत्री संगीता बच्छावत, ज्ञानशाला की तरफ से कमला देवी गधैया, माया देवी जम्मड़, पुष्पा मिन्नी आदि ने तप की अनुमोदना की। पोती साक्षी दुगड़ ने भी अपनी दादी के लिए अपनी भावनाएँ व्यक्त की।