दीक्षार्थिनी बहन का अभिनंदन समारोह
राउरकेला।
तेरापंथ भवन में तारानगर निवासी हावड़ा प्रवासी मुमुक्षु रोशनी लुणिया का अभिनंदन समारोह मनाया गया। मुमुक्षु रोशनी भौतिक सुखों को त्यागकर संयम पथ पर बढ़ते हुए 9 सितंबर को छापर में जैन साध्वी दीक्षा लेने जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई। सभा के अध्यक्ष छगन जैन, भूतपूर्व अध्यक्ष मांगीलाल बोथरा, स्वरूपचंद बोथरा और महिला मंडल की अध्यक्षा सरोज गोलछा ने अपने वक्तव्य के द्वारा दीक्षार्थिनी बहन का स्वागत किया तथा संयम के मार्ग पर चलने का पथ चुनने के लिए अनुमोदना की।
महिला मंडल की बहनों ने स्वागत गीतिका का संगान किया। मुमुक्षु के भाई ने उनका परिचय दिया। तत्पश्चात मुमुक्षु बहन ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह कोई पिछले जन्म के पुण्य कर्मों का ही संयोग है कि मेरे मन में वैराग्य भावना जागृत हुई और मैंने दीक्षा लेने का संकल्प किया। मेरे परिवार वालों ने भी मेरा पूर्ण सहयोग दिया। मुमुक्षु ने गुरुदेव के प्रति भी अपनी अत्यंत कृतज्ञता ज्ञापित की कि उन्होंने मेरी दीक्षा आगामी 9 सितंबर को फरमाई। साथ ही सबको अपनी अनुकूलता अनुसार त्याग भी करवाए।
महिला मंडल, सभा व अन्य परिवारजनों ने मुमुक्षु की झोली भरी, उनके माता-पिता का भी अभिनंदन किया। तत्पश्चात कमला बैद ने सुमधुर भजन गाकर समा बाँध दिया। लक्ष्मीपत दुगड़ ने स्वरचित भजन गाया। कार्यक्रम का संयोजन मंत्री संगीता दुगड़ ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मुमुक्षु रोशनी की मौसी कमला-धनपत बैद ने की।