माणक गणी जॉन ज्ञानशाला की प्रस्तुति
विलेपार्ले (मुंबई)।
साध्वी राकेश कुमारी जी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद के सान्निध्य में माणकगणी जॉन ज्ञानशाला परिवार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलाचरण गोरेगाँव ज्ञानशाला द्वारा किया गया। ज्ञानशाला पर माणक गणी जॉन द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसका सभी ने -अर्हम् की मंद ध्वनि से अभिवादन किया। साध्वी राकेश कुमारी जी द्वारा प्रशिक्षक बहनों को अपने भीतर की प्रतिभा को पहचानने एवं ज्ञानशाला के विकास के बारे में प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। साध्वीश्री जी के द्वारा ज्ञानशाला प्रशिक्षक बहनों को प्रश्न-उत्तर पूछे गए। आभार ज्ञापन सुनीता दक द्वारा किया गया। कार्यशाला का संचालन जॉन की सह-संयोजिका भावना सांखला द्वारा किया गया। राजश्री कच्छारा, संयोजिका नीलम कोठारी, सह-संयोजिका भावना सांखला, सीमा, मीना सहित 28 प्रशिक्षक बहनों की उपस्थिति रही। स्वागत भाषण शिल्पा ने किया। राजश्री ने चल रही गतिविधियों के बारे में सभी को विस्तार से समझाया।