जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण समायोह
वाशी।
समण संस्कृति संकाय के तत्त्वावधान में एवं साध्वी पंकजश्री जी के सान्निध्य में जैन विद्या परीक्षा-2021 के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, वाशी सभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी पंकजश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से किया। मंगलाचरण में जैन विद्या गीतिका की प्रस्तुति विज्ञ उपाधि धारक नीतू परमार, टीना कोठारी, सेजल सियाल, रीना चपलोत, इंदु बड़ाला ने की। जैन विद्या वाशी के केंद्र व्यवस्थापिका तेममं संयोजिका इंदु बडाला ने स्वागत किया। साध्वीश्री जी ने कहा कि फार्म भरना महत्त्वपूर्ण नहीं फार्म भरकर परीक्षा में बैठना महत्त्वपूर्ण है। जैन विद्या की परीक्षा के लिए कोई उम्र नहीं होती है, आप कोई भी उम्र में जैन विद्या परीक्षा से जुड़ सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाने में जैन विद्या परीक्षा से जुड़ें।
वेस्टर्न जोन आंचलिक संयोजिका निर्मला नौलखा ने अपने वक्तव्य में आगम, जैन विद्या कार्यशाला और जैन विद्या के बारे में सूचना दी। सभी को जैन विद्या फार्म भरने से ज्यदा से ज्यादा संख्या में परीक्षा देने का आह्वान किया। तेरापंथी सभा, वाशी के अध्यक्ष विनोद बाफना ने जैन विद्या के बारे में विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेयुप अध्यक्ष महावीर सोनी, मंत्री महावीर हिरण एवं हार्बर लाइन की आंचलिक संयोजिका अनिता सिंयाल का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सह-केंद्र व्यवस्थापिका मेघना आच्छा, नीतू परमार ने किया।