सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन

संस्थाएं

सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन

कांटाबांजी
तेयुप शाखा द्वारा तेरापंथ भवन में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। तेयुप के अध्यक्ष हेमंत जैन और मंत्री पीयूष जैन ने बताया कि सात दिवसीय योग शिविर में योग कराने हेतु योग गुरु बाबा फकीरा को आमंत्रित किया गया था। उनके सहयोग से तेरापंथ भवन में योग शिविर का आयोजन सुचारु रूप से हो पाया। जिसे घर में भी रहकर बड़ी आसानी से किया जा सकता है और योग जिसे बच्चे से लेकर वृद्ध भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। योग गुरु ने हर योग क्रिया कराने से पहले उसको करने का सही और आसान तरीका बताते हुए साथ ही उससे होने वाले शारीरिक फायदे के बारे में जानकारी दी।
योग शिविर में उपस्थित लोगों को अनुलोम विलोम, कपाल भाती, बाह्य प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका आदि योग क्रियाएँ सिखाई गई। शिविर में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर के मुख्य कॉलोनी महावीर रेसिडेंसी से भी अनेक लोग शिविर का हिस्सा बने। योग शिविर में स्थानीय तेरापंथी सभा के मंत्री युवराज जैन, अध्यक्ष विनोद जैन, सुमित जैन, महिला मंडल अध्यक्षा बॉबी जैन, सपना जैन, पूजा जैन, बबली जैन, तेयुप से कोषाध्यक्ष अंकित कुमार जैन, उपाध्यक्ष बिमल जैन, निवर्तमान अध्यक्ष मनीष जैन आदि अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे। योग शिविर में योग गुरु के साथ उनके सहकर्मी गुरु कृष्णदासजी का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर के उपरांत तेयुप कांटाबांजी द्वारा योग गुरु बाबा का प्रशस्ति-पत्र और वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही सहयोगी गुरु को भी साहित्य और वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर में उपस्थित शिविरार्थियों ने और योग गुरु फकीरा बाबा ने भी अपनी भावना रखी। शिविर के आखिरी दिन तेयुप के पूर्व अध्यक्ष विकास जैन ने सभी का आभार ज्ञापन किया। मंच संचालन अध्यक्ष हेमंत जैन ने किया।