ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

अमराईवाड़ी-ओढव
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के निर्देशन में तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में अमराईवाड़ी-ओढव ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों ने ज्ञानशाला दिवस मनाया। ज्ञानार्थियों ने शुभारंभ मंगलाचरण गीत से किया। प्रशिक्षिकाओं ने गीतिका का संगान किया। शासनश्री साध्वी सरस्वतीजी ने कहा कि ज्ञानशाला भावी पीढ़ी में सुसंस्कार देने वाला उपयोगी उपक्रम है। बचपन में प्राप्त सुसंस्कारों की लौ जीवन भर अमिट रहती है। साध्वी संवेगप्रभाजी सभी अभिभावकों और बच्चों को ज्ञानशाला में भेजने के लिए प्रेरणा दी और ज्ञानशाला में सेवा देने वाले सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साध्वी नंदिताश्री जी ने बच्चों को नई पौध और प्रशिक्षकों को कुशल माली बनाकर ज्ञानशाला के संचालन की प्रेरणा दी। साध्वी तरुणप्रभा जी ने कहानी के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक ज्ञानार्जन के लिए प्रेरित किया। ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका सेजल मांडोत ने अपने विचार व्यक्त किए आभार ज्ञापन लक्ष्मी सिसोदिया ने किया। ज्ञानार्थी लाव्या ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों की रैली भी निकाली गई।