आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, दंत चिकित्सालय, पुस्तकालय एवं ध्यान केंद्र का उद्घाटन समारोह

संस्थाएं

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, दंत चिकित्सालय, पुस्तकालय एवं ध्यान केंद्र का उद्घाटन समारोह

अहमदाबाद
तेयुप एवं तेरापंथ सेवा समाज के संयुक्‍त तत्त्वावधान में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, दंत चिकित्सालय, पुस्तकालय एवं ध्यान केंद्र का बृहद उद्घाटन समारोह शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी, साध्वी रतनश्री जी एवं साध्वी सरस्वती जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन, शाहीबाग में आयोजित किया गया।
शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। युवक परिषद के साथी सदस्यों ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तेरापंथ सेवा समाज के अध्यक्ष नानालाल कोठारी के साथ तेयुप अध्यक्ष पंकज डांगी ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए स्वागत वक्‍तव्य दिय। तेरापंथी सभा, अहमदाबाद के अध्यक्ष अशोक सेठिया ने तेयुप, अहमदाबाद टीम को प्रोत्साहित करते हुए सेवार्थ स्थायी प्रकल्प की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दी। तेरापंथ सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी सज्जनलाल सिंघवी ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी।
अतिथि विशेष कुमारपाल देसाई ने गणाधिपति गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी एवं आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के संस्मरणों को साझा करते हुए वर्तमान समय में पुस्तकालय को मन की हॉस्पिटल बताया। अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने अपने वक्‍तव्य में तेयुप अध्यक्ष पंकज डांगी एवं सेवा, संस्कार, संगठन के कार्यों में अग्रसर रहने वाली अहमादबाद परिषद से जुड़े सभी युवा साथियों और आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रभारियों के प्रति मंगलकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने तेयुप अध्यक्ष पंकज डांगी और उनकी टीम के कार्यों की मुक्‍त कंठ से प्रशंसा करते हुए पंकज डांगी को अभातेयुप की कार्यकारिणी में विधिवत सम्मिलित किया। अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री मनीष दफ्तरी ने पंकज डांगी का राष्ट्रीय टीम में स्वागत करते हुए अहमदाबाद परिषद द्वारा सेवा, संस्कार और संगठन के कार्यों की सराहना की। अभातेयुप उपाध्यक्ष अमित नाहटा ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयेश मेहता ने अहमाबाद परिषद की संगठन शक्‍ति को अन्य शाखा परिषदों के लिए अनुकरणीय बताया। शाखा प्रभारी सुभाष चपलोत ने पंकज को उनके सफलतम कार्यकाल के लिए बधाई प्रेषित की।
शासनश्री साध्वी सरस्वती जी ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए पुस्तकालय को जीवन विकास की संजीवनी बताया। शासनश्री साध्वी रमावती जी ने आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं दंत चिकित्सालय समाज के सभी समुदायों के लिए लाभप्रद होगा। कार्यक्रम के मध्य सभी अर्थ सहयोगी और मुख्य अतिथियों को परिषद के द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
जैन विद्या कार्यशाला-2021 का बैनर अनावरण
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं समण संस्कृति संकाय के संयुक्‍त तत्त्वावधान में आचार्य महाश्रमण जी के षष्टिपूर्ति वर्ष पर जैन विद्या कार्यशाला-2021 (आचार्यश्री महाश्रमण की अनुपम कृति तीन बातें ज्ञान की पर आधारित) का बैनर अनावरण साध्वीवृंद के सान्‍निध्य में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, अभातेयुप टीम, समण संस्कृति संकाय के उत्तर जोन के प्रभारी अदिति सेखानी, जैन विद्या कार्यशाला के स्थानीय संयोजकों की उपस्थिति में जैन विद्या कार्यशाला-2021 के बैनर का अनावरण किया गया।
तेयुप अध्यक्ष पंकज डांगी ने अहमदाबाद में विराजित चारित्रात्माओं की प्रेरणा से जैन विद्या कार्यशाला में संभागी बने 700 से अधिक सदस्यों की राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी को आध्यात्मिक भेंट दी।
कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा समाज के मंत्री अरुण बैद एवं तेयुप मंत्री संदीप मांडोत ने संयुक्‍त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में तेयुप सहमंत्री सागर सालेचा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।