दायित्व बोध कार्यशाला ‘युवा शंखनाद’ का भव्य आयोजन
अहमदाबाद।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद द्वारा दिनाँक 7 अगस्त, 2022 रविवार को गुजरात व मेवाड़ स्तरीय दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन शाहीबाग अहमदाबाद में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 29 परिषदों ओर अहमदाबाद परिषद के मिलाकर 200 संभागियो में भाग लिया कार्यक्रम से पूर्व एमबीडडी की भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें पूरे रास्ते में एमबीडीडी के होडिंग, बेनर ओर जनसैलाब से ऐसा लगा की एमबीडीडी आज ही है । तत्पश्चात मुनि कुलदीपकुमार जी के सानिध्य में कार्यशाला का प्रथम सत्र की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गयी। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन करते हुए कार्यशाला के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की।
मुनिश्री ने सभी युवा साथियों को अपने अपने दायित्व से बोधित किया। मुख्य अतिथि अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा मुनिश्री की प्रेरणा से पंद्रहरंगी तप हो रहा है उसमें सौभाग्य से मुझे भी आज उपस्थित होने का मौका मिला एवं सभी तपस्वी के तप की अनुमोदना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुमधुर स्वर से सभी तपस्वी के तप की अनुमोदना की। द्वितीय सत्र अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा की अध्यक्षता मे प्रारंभ हुआ।उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने सेवा,सहमंत्री भूपेश कोठारी ने संस्कार, संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी ने संगठन पर युवाओं को अपना दायित्व समझाया, मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के सहप्रभारी सौरभ पटावरी ने एमबीडीडी की जानकारी दी एवं अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने तेयूप अहमदाबाद की ओर से सभी अभातेयुप पदाधिकारी, अभातेयूप सदस्य एवं कार्यशाला में उपस्थित सभी संभागी का स्वागत अभिनन्दन किया ओर अपने प्रेरक विचारों से कार्यशाला में उपस्थित सभी संभागियो को उचित दिशानिर्देश प्रदान किये।
तृतीय सत्र में अभातेयुप संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी ने सभी संभागी को संगठन मंत्री के, अभातेयुप सहमंत्री भूपेश कोठारी ने कोषाध्यक्ष एवं अभातेयुप उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सहमंत्री के क्या-क्या दायित्व है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी संभागी के जिज्ञासाओं का समाधान किया तेयुप अहमदाबाद के इस आयोजन की मुक्तकंठ से अध्यक्ष अरविंद संकलेचा के साथ साथ सभी पदाधिकारी, संयोजक, सहसंयोजक एवं समग्र तेयुप अहमदाबाद टीम की प्रशंसा की। कार्यशाला के प्रायोजक परिवारों का परिषद द्वारा मोमेंटो से सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक उपाध्यक्ष कपिल पोखरना, संगठन मंत्री दीपक संचेती, सह-संयोजक आकाश भंसाली एवं दिलीप पारख की विशेष भूमिका रही। प्रथम सत्र का कुशल संचालन अभातेयुप सदस्य दिनेश बुरड एवं मंत्री दिलीप भंसाली ने किया । द्वितीय एवं तृतीय सत्र का संचालन मंत्री दिलीप भंसाली ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सहमंत्री जय छाजेड़ ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।