‘दिल्ली में तेरापंथ का विकास’ पुस्तक का लोकार्पण
दिल्ली।
दिल्ली के अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम में ‘दिल्ली में तेरापंथ धर्मसंघ का विकास’ शीर्षक से ऐतिहासिक संकलन विजयराज सुराणा के संपादन में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, दिल्ली द्वारा प्रकाशित हुआ। लोकार्पण समारोह में पत्रकार वेद प्रताप वैदिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक शासनसेवी कन्हैयालाल पटावरी व दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने अपने-अपने उद्गारों में दिल्ली क्षेत्र में तेरापंथ के विकास के विभन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। मंगलाचरण तेममं अध्यक्ष मंजु जैन व अन्य बहनों ने किया। लोकार्पण के अवसर पर दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष पन्नालाल बैद, गोविंद राम बाफना, जोधराज बैद, समाज भूषण मांगीलाल सेठिया के अलावा संपतमल नाहटा, पुखराज सेठिया, तेयुप अध्यक्ष विकास सुराणा, जितेंद्र बांठिया, बाबूलाल दुगड़ आदि अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। सहयोगी के रूप में सुरेश राज सुराणा, रचनात्मक मंच, ओसवाल समाज व मैं भारत हूँ फाउंडेशन के विजय कुमार जैन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। संचालन दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत ने किया। इस अवसर पर तेयुप की टीम ने 17 सितंबर को रक्तदान के बैनर का (एमबीडीडी) लोकार्पण करवाया।