अभिनंदन एवं मंगलभावना कार्यक्रम

संस्थाएं

अभिनंदन एवं मंगलभावना कार्यक्रम

अररिया कोर्ट।
दीक्षार्थी मुमुक्षु दीक्षा नाहटा का अभिनंदन व मंगलभावना कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभिनंदन के क्रम में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। दीक्षार्थी मुमुक्षु दीक्षा नाहटा विराटनगर प्रवासी राकेश सुषमा नाहटा की पुत्री है, जो आगामी 9 सितंबर को छापर में आचार्यप्रवर के करकमलों से दीक्षित होगी। मंगलभावना कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा खुशी छाजेड़ ने किया। अभिनंदन एवं मंगलभावना कार्यक्रम में नेपाल, बिहार, झारखंड जैन तेरापंथी सभा के अध्यक्ष भैरूदान भूरा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अजय बैद, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष भंवरलाल बेगवानी, अभातेयुप के पूर्व उपाध्यक्ष अमित नाहटा सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों द्वारा प्रस्तुति एवं ननिहाल पक्ष ने अभिनंदन गीत के द्वारा अपनी भावना व्यक्त की।
मुमुक्षु दीक्षा नाहटा ने बताया कि हर व्यक्ति उसी फील्ड में इन्वेस्ट करना चाहता है, जहाँ उसे स्ट्रांग रिटर्न मिलता है। उन्होंने जीवन की नश्वरता को पहचान लिया, जान लिया कि यह धन-दौलत माया क्षणभंगुर है, जो हमारे साथ नहीं जाएगी, हमारे साथ अगर कुछ जाएगा तो वह धर्म है, संयम है। आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा के मंत्री राजू दुधेड़िया ने किया। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की अध्यक्षा ज्योति बोथरा ने किया।