पचरंगी तप अभिनंदन एवं फ्रेंड्स समिट का आयोजन

संस्थाएं

पचरंगी तप अभिनंदन एवं फ्रेंड्स समिट का आयोजन

कोटा।
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन गुलाबबाड़ी में फ्रेंड्स समिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि जीवन रथ का रथ मजबूत पहियों पर टिका हुआ है। रिश्तों में जहाँ आत्मीयता, मधुरता, अपनापन, सामंजस्य व सौहार्द के भाव होते हैं, वहाँ जीवन का रथ तेज गति से दौड़ता है। साध्वी सुधाप्रभाजी ने मित्र कैसा हो विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि जिसमें छः ‘P’ वाले गुण हों-पॉजिटिव एटिट्यूट हो, प्रोग्रेसिव हो, परपजफुल हो, पीसफुल हो, पेशेंश हो, प्रेजेंस ऑफ माइंड हो, इन गुणों से समवेशी को मित्र बनाएँ। साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने संचालन किया। साध्वी समत्वयशा जी ने तीर्थंकर स्तुति का सुमधुर संगान किया। साध्वीवृंद ने पचरंगी तप करने वालों की अनुमोदना में गीत की प्रस्तुति दी। सभा अध्यक्ष संजय बोथरा, वर्षा हीरावत ने तप अनुमोदना की। युवती मंडल ने मंगल संगान किया। मंत्री धर्मचंद जैन ने भावाभिव्यक्ति दी। सभा की ओर से तपस्वियों का उपरना द्वारा बहुमान किया गया।