नूतन गृह प्रवेश
सूर्यनगर, गाजियाबाद।
पवन-जयश्री डागा सूर्यनगर, गाजियाबाद प्रवासी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से उपासक व संस्कारक विमल गुनेचा, हेमराज राखेचा ने संपूर्ण विधि-विधान व मंत्रोच्चार से संपन्न करवाया।संस्कारक हेमराज राखेचा ने डागा परिवार को शुभकामना देते हुए तेयुप, दिल्ली की तरफ से आभार ज्ञापन किया। तेयुप, दिल्ली की तरफ से डागा परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। इस अवसर पर दिल्ली सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया की उपस्थिति रही।