रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन
बालोतरा
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप ने तेरापंथ भवन में मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य संस्कारक पुष्पराज कोठारी ने सहयोगी संस्कारक रमेश भंसाली के साथ मिलकर रक्षाबंधन जैन संस्कार विधि से मंत्रोच्चार द्वारा मनाया। मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा कि गृहस्थ जीवन में जैन संस्कार विधि श्रावक समाज को अनावश्यक हिंसा व बाहरी आडंबर से बचा सकती है। मुनिश्री ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व सांसारिक पर्व होते हुए भी उसमें आध्यात्मिकता के रूप में जैन संस्कार विधि से इसका आयोजन बहुत महत्त्वपूर्ण बात है। मेरे जीवन में भी पिछले 49 वर्ष के संयम पर्याय में यह दूसरा अवसर है जब मेरी संसारपक्षीय बहन यहाँ उपस्थित है। मुनि जयेश कुमार जी ने उपस्थित सभी भाई-बहनों के जोड़ों को अपने बचपन को वापस जीने की प्रेरणा प्रदान की। मुनि जयेश कुमार जी की संसारपक्षीय बहन निधि बरलोटा ने अपने भाई के प्रति गीत का संगान किया। रमेश भंसाली ने उपस्थित श्रावक समाज को रक्षाबंधन जैन संस्कार विधि से मनाने का आह्वान किया। तेयुप कोषाध्यक्ष सुनील लुणिया ने आभार ज्ञापन किया।