जैन विद्या परीक्षा -प्रमाण पत्र वितरण समारोह

जैन विद्या परीक्षा -प्रमाण पत्र वितरण समारोह

ठाणे
समण संस्कृति संकाय के तत्त्वावधान में एवं शासनश्री साध्वी जिनरेखाजी के सान्निध्य में जैन विद्या परीक्षा-2021 के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से की। जैन विद्या केंद्र व्यवस्थापिका भारती सिंघवी ने स्वागत अभिभाषण किया। साध्वी जिनरेखा जी ने कहा कि फार्म भरना महत्त्वपूर्ण नहीं फार्म भरकर परीक्षा में बैठना महत्त्वपूर्ण है। महाराष्ट्र प्रभारी विमला डागलिया ने अपने वक्तव्य में आगम, जैन विद्या कार्यशाला और जैन विद्या के बारे में पूरी सूचनाएँ दी। सबको इस उपक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
सेंट्रल जोन संयोजिका ममता सिंघवी ने विचार रखे। तेरापंथी सभा ठाणे अध्यक्ष रमेश सोनी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। तेजकरण बोरड ने 2021 के जैन विद्या के फार्म में 101 तक के फार्म भरने वालों की राशि उन्होंने स्वयं भरकर उपक्रम में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। तेजकरण बोरड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2021 के सभी 167 सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार और 2 विज्ञ उपाधि धारकों का सम्मान किया गया। वागले स्टेट केंद्र व्यवस्थापक सरोज सिंघवी द्वारा वागले स्टेट केंद्र के परीक्षार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश दुगड़, अमृत श्रीश्रीमाल,विमल दुगड़, जयंती भंसाली, प्रिया मूथा, रमिला बडाला, नीलम हिरण का योगदान रहा। विशेष उपस्थिति भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट अध्यक्ष निर्मल श्रीश्रीमाल और तेरापंथी सभा ठाणे के सभी कार्यकारिणी सदस्य की रही। कार्यक्रम का संचालन केंद्र व्यवस्थापिका भारती सिंघवी ने किया। आभार ज्ञापन सह-केंद्र व्यवस्थापक निशा ने किया।