ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

सिरसा
शासनश्री साध्वी सुमनश्री जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा नमस्कार महामंत्र की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके साथ हिंसा पर अहिंसा की विजय सुंदर नाटिका व सामूहिक संगान अर्हं-अर्हं की वंदना से श्रोता भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि बच्चे परिवार की रौनक, समाज का गौरव व देश की धरोहर हैं। अभिभावक अपने संस्कारों से बच्चों के भविष्य को संवारें। ज्ञानशाला संस्कारशाला है। ज्ञानशाला से नैतिक, धार्मिक संस्कार पाकर कार्यकर्ता साधु-साध्वी बने हैं। तेरापंथी सभा, सिरसा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन कमल सुराणा व राजेश पुगलिया द्वारा किया गया।