ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम
गंगाशहर
तेरापंथी महासभा के निर्देशन में स्थान-स्थान पर तेरापंथ सभाओं द्वारा ज्ञानशाला का संचालन कर बच्चों को जैन संस्कारों से पुष्पित करने का कार्य किया जा रहा है। बचपन में दिए गए शुभ संस्कारों से ही व्यक्ति सम्यक् दिशा की ओर जा सकता है। यह विचार मुनि जितेंद्र कुमार जी ने ज्ञानशाला दिवस पर व्यक्त किए। मुनि शांति कुमार जी एवं मुनि जितेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञानशाला गीत द्वारा ज्ञानार्थियों ने मंगलाचरण किया। इस अवसर पर उपासक राजेंद्र बांठिया, ज्ञानशाला के संयोजक जतन संचेती, प्रशिक्षिका सुनीता पुगलिया ने अपने विचार व्यक्त किए। ज्ञानशाला प्रभारी मोहित संचेती ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ज्ञानशाला के नन्हे बालक-बालिकाओं ने प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा द्वारा निर्देशित नाटिका एवं गीत द्वारा ज्ञानशाला की महत्ता को बताया।