ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम

बैंगलोर
मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। मंगलाचरण राजाजीनगर ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने किया। सभा के ज्ञानशाला प्रभारी रमेश कोठारी ने स्वागत वक्तव्य दिया। मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि युग का भविष्य भावी पीढ़ी पर आधारित होता है, जिस युग की नई पीढ़ी जितनी संस्कारी होगी, उतना ही विकास की ओर अग्रसर होगा।
मुनि भरत कुमार जी ने कहा कि गणाधिपति तुलसी के सपनों को साकार करना है, उन्होंने बच्चों को कहानी के माध्यम से प्रेरणा दी। मुनि जयदीप कुमार जी ने कहा कि बचपन में जो ज्ञान बच्चों को मिलता है, वह उनकी जीवन भर की पूँजी बन जाती है। भानुप्रिया और पुष्पा सेठिया ने नाटिका की प्रस्तुति दी। तेयुप अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, महिला मंडल मंत्री सरस्वती बाफना, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश बाबेल, मंत्री गौतम डोशी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। संचालन क्षेत्री संयोजिका नेहा गादिया ने किया। आभार ज्ञापन चेतना वेदमूथा ने किया। अनीता नाहर, सपना रायसोनी, चित्रा सुराणा, सुनीता भटेवरा, लता गांधी, विभा हीरावत ने दोहे के माध्यम से प्रस्तुति दी।