आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम
अजमेर
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति, अजमेर द्वारा साध्वी गुप्तिप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुई। मंगलाचरण महिला मंडल ने किया। साध्वी मौलिकयशा जी ने कहा कि हमें बाहरी परतंत्रता से आजादी चाहिए, हमें उन बुराइयों से आजादी चाहिए जो पतन की ओर ले जाती हैं। साध्वीवृंद द्वारा अणुव्रत पर आधारित गीतिका का संगान किया गया। साध्वी गुप्तिप्रभाजी ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी सुदर्शन व्यक्तित्व के धनी थे। जीवन में नैतिक गुणों के विकास से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया जा सकता है। सभा के मंत्री विपिन पितलिया ने अपने विचार रखे। पार्षद अनिता चोरसिया, तेममं मंत्री कविता श्रीश्रीमाल एवं मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट विजय सिंह ने अपने-अपने विचार गीतिका एवं वक्तव्य के माध्यम से रखे। अणुव्रत मंत्री संजय छाजेड़ ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत अध्यक्षा मोनिका लोढ़ा ने किया।