आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम
सूरत
आजादी का अमृत महोत्सव मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि समग्र भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रत्येक भारतवासी के दिल में गौरव की अनुभूति हो रही है। मुनि अनंत कुमार जी ने कहा कि वृद्धावस्था में दिनचर्या का सम्यक् होना जरूरी है। वृद्धावस्था में दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए जिससे सुस्वास्थ्य बना रहे। आहार विवेक पर भी ध्यान देना जरूरी है। मुख्य अतिथि भद्रेश भाई शाह ने कहा कि जीवन में सुख और दुःख तो आते रहते हैं। मुश्किलें आती रहती हैं। लेकिन उनसे डरना या घबराना नहीं चाहिए।
अणुव्रत विश्व भारती के उपाध्यक्ष राजेश सुराणा ने कहा कि बुजुर्गों को धन-दौलत की जरूरत नहीं होती। उन्हें जरूरत होती है परिवारजनों के प्यार और सहानुभूति की। उन्होंने अणुव्रत आचार संहिता के नियमों की संक्षिप्त जानकारी दी। अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष सरोज सेठिया ने स्वागत किया। गोतम गादिया ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत प्रचेता अलका सांखला ने किया। समाज की विभिन्न संस्थाएँ तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल, टीपीएफ आदि के पदाधिकारी-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।