आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम

संस्थाएं

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम

टी-दासरहल्ली
तेरापंथ भवन में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम सभा ट्रस्ट अध्यक्ष नवरतन गांधी ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित जनसमूह ने तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान का संगान किया। इस अवसर पर शासनश्री साध्वी कंचनप्रभाजी ने कहा कि आज स्वाभिमान के साथ हर भारतीय को गौरव की अनुभूति हो रही है कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। शासनश्री साध्वी मंजुरेखाजी ने कहा कि ऋषि-महर्षियों की पवित्र भूमि है भारत। सबने मैत्री, समता एवं सज्जनता का कल्याणकारी संदेश दिया है।
साध्वीवृंद के साथ तेममं, तेयुप ने गीत का सामूहिक सुमधुर संगान किया। हरियुर से समागत सुमनबाई तातेड़ ने 8 की तपस्या के प्रत्याख्यान किए। साध्वीवृंद ने गीतिका का संगान कर अनुमोदना की। इस अवसर पर राकेश दक, कन्हैयालाल गांधी ने अभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर सभा ट्रस्ट, तेयुप, महिला मंडल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सभा ट्रस्ट मंत्री प्रवीण बोहरा तथा आभार विजय पितलिया ने किया।