आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम
बालोतरा
स्थानीय तेरापंथ भवन में अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित अणुव्रत के परिप्रेक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा कि शांति, सद्भावना, विश्व बंधुत्व और मैत्री ही असली आजादी का स्वरूप है। हम सभी एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ें। मुनि जयेश कुमारजी ने कहा कि देश के प्रति हमारा सम्मान सदा बना रहे। हम अपने भीतर देशभक्ति का भाव सदैव जीवित रखें। कार्यक्रम में अणुव्रत सेवी ओम बांठिया ने अपनी भावना व्यक्त की। बालोतरा नगर सभापति सुमित्रा जैन ने आजादी के अमृत महोत्सव की सभा को शुभकामनाएँ दी।
इस कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, तेममं, तेयुप, अणुव्रत समिति, महावीर इंटरनेशनल, भारत जैन महामंडल, जैन सोशियल ग्रुप, जेसीआई रॉयल, इनव्हील क्लब, जेसीआई बलसम और संस्कार भारती आदि सभी संस्थाओं के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही। पधारे हुए अतिथियों का स्वागत अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री मुकेश सालेचा ने किया।