स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन
हैदराबाद।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्निध्य में टीपीएफ के तत्त्वावधान में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्य वर्षा जैन, सुराणा एवं कार्यकारिणी सदस्य द्वारा मंगलचरण से हुआ। टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद ने सभी का स्वागत किया। टीपीएफ के पाँच आयाम के बारे में जानकारी दी। साध्वी कल्पयशा जी ने कहा कि हमारा शरीर पाँच तत्त्वों से बना है और जब-जब इनमें असंतुलन होता है तब-तब कोई न कोई बीमारी इसमें हावी हो जाती है। इसलिए इन पाँच तत्त्वों में संतुलन होना बहुत जरूरी है।
साध्वी त्रिशला कुमारी जी ने कहा कि टीपीएफ ने बहुत ही समसामयिक विषय का चयन किया है। हमारे भाव मन स्वस्थ होंगे तभी हम तन से स्वस्थ हो सकेंगे। डॉ0 श्वेता मेहता, डॉ0 श्रृष्टि जैन ने अपने-अपने भाव व्यक्त किए एवं विषय की जानकारी दी। आभार ज्ञापन टीपीएफ, हैदराबाद सहमंत्री पुनीत दुगड़ ने किया। टीपीएफ से कार्यक्रम संयोजक अर्हम बैंगाणी एवं निखिल कोटेचा ने मंच संचालन किया। टीपीएफ राष्ट्रीय टीम द्वारा हैदराबाद शाखा को अच्छे कार्य के लिए साउथ जोन की ‘मोस्ट एक्टिव ब्रांच’ अवार्ड भी दिया गया।