मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

ठाणे
चारभुजा-मुलुंड निवासी चंद्रादेवी पटवारी धर्मपत्नी स्व0 संपतराज पटवारी के मासखमण तपस्या अनुमोदना का कार्यक्रम शासनश्री साध्वी जिनरेखाजी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। साध्वी जिनरेखाजी ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि समर्पण भाव से श्राविका चंद्रा ने संघ और परिवार का मान शिखर चढ़ाया है। साध्वी मार्दवयशा जी ने तपस्वी बहन की अनुमोदना में अपने भाव उद्घाटित करते हुए कहा कि बहन ने 3 के ऊपर 0 लगा मासखमण तप शिखर चढ़ाया है। साध्वीश्री जी द्वारा स्वरचित गीतिका प्रस्तुत की। रमिला वडाला एवं बहनों ने तथा अनिता धारीवाल ने भाव व्यक्त किए।
पारिवारिक सदस्यों पुत्रवधु वनिता, पुत्र रवि वनमाला नाहार, मंजु संचेती ने तप अनुमोदना में अपने स्वर प्रेषित किए। संतोष चोरड़िया ने अनुमोदना के भाव प्रेषित किए। सभा की तरफ से तप का अभिनंदन किया गया। सुंदर प्रस्तुति कन्या मंडल, ठाणे ने दी। किशोर गायक पार्थ दुगड़ ने गीतिका का संगान किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष रमेश सोनी ने अनुमोदना के साथ साध्वीप्रमुखाश्रीजी द्वारा प्रदत्त मंगल संदेश का वाचन किया। सभा द्वारा प्रेषित अनुमोदना पत्र का वाचन विनोद वडाला ने किया। मुलंुड सभाध्यक्ष चुन्नीलाल सिंघवी ने भाव व्यक्त किए। तेरापंथी सभा, भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट एवं सभी संघीय संस्थाएँ एवं समस्त तेरापंथ समाज द्वारा मोमेंटों एवं प्रमाण पत्र से तपस्वी का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन मंत्री नरेश बाफना एवं कार्यक्रम का संचालन कमलेश नोलखा ने किया।