मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

संस्थाएं

मासखमण तप अभिनंदन के कार्यक्रम

विशाखापट्टनम्
मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में सरोज देवी बुच्चा ने मासखमण तप 27 दिन का प्रत्याख्यान किया और तेरापंथी सभा की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में श्रेया बैद ने अठाई का त्याग मुनिश्री से ग्रहण किया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि करोड़ों भावों के संचित कर्म तपस्या के द्वारा निर्जीण हो जाते हैं। शूरवीर मानव ही तप के पथ पर आगे बढ़ पाते हैं। मनिश्री ने आगे कहा कि मासखमण तप सरोज देवी बुच्चा ने किया है। मेरे जीवन का भी यह इतिहास बन गया। मेरे द्वारा यह प्रथम मासखमण तप का प्रत्याख्यान हुआ है। मासखमण के उपलक्ष्य में मुनिश्री ने गीत का संगान किया।