संवाद विद्यार्थियों के साथ

संस्थाएं

संवाद विद्यार्थियों के साथ

दिल्ली।
संवाद विद्यार्थियों के साथ अणुव्रत समिति दिल्ली ने ‘संवाद विद्यार्थियों के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया। नशामुक्ति, अनुशासन तथा स्वच्छता जैसे मुख्य बिंदुओं पर अध्यक्ष शांतिलाल पटावरी, मंत्री धनपत नाहटा व कार्यसमिति सदस्य पवन गिड़ीया ने बच्चों को शिक्षित किया और ‘अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट’ की पूरी जानकारी दी, जिसमें सभी विद्यार्थी भाग लेकर अपनी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कॉन्टेस्ट में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। बच्चों को अणुव्रत गीत का भी अभ्यास कराया गया, सभी ने नशा न करने का संकल्प लिया। गीडिया खुल के जियो फाउंडेशन एवं अणुव्रत समिति, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में संचालित आर्थिक दृष्टि से कमजोर लगभग 40 बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों व देशभक्ति के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। यमुना खादर (यमुना नदी के किनारे) स्थित कार्यक्रम के संचालन का दायित्व अणुव्रत समिति दिल्ली के सदस्य किशन व नेहा ने संभाला। कार्यक्रम में डॉ0 आलोक कुमार रस्तोगी, स्नेहाश्री, राजेश गुप्ता और फूलचंद एवं आसपास की झुग्गी-झोंपड़ियों के लोग उपस्थित थे।